देहरादून। शहर और देहात क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत रखने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस लगातार हाई-अलर्ट मोड में काम कर रही है। पूरे जनपद में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सीमावर्ती पोस्टों से लेकर आंतरिक मार्गों तक पुलिस की विशेष टीमों ने गहन जांच की। अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने 1400 से अधिक वाहनों की जांच की, जबकि 2700 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन संबंधी जानकारी जुटाई।
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की विशेष रूप से पहचान, सत्यापन व पूछताछ की गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पहले ही रोककर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी कड़ी निगरानी रखते हुए सघन चेकिंग की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। दून पुलिस का यह अभियान जनपद में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर जारी है।







