एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/कीव। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार कहा कि सभी भारतीय नागरिक और विद्यार्थी जल्द से जल्द राजधानी कीव छोड़ दें।
भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यूक्रेन की राजधानी कीव में रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत वहां से निकल जाने की सलाह दी है। दूतावास की ओर से विद्यार्थियों सहित सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल कीव छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। उन्हें ट्रेन या यातायात के अन्य साधनों से यहां से निकलने की सलाह दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच हजारों भारतीय वहां फंसे हुए हैं।
गत 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी सेना की ओर से आक्रमण शुरू कर देने के बाद पड़ोसी देशों से भी भारतीय नागरिकों को निकाला जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें