



हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/चंपावत। उत्तराखंड में चंपावत जनपद के बनबसा में निर्वाचन आयोग तथा पुलिस की टीम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके ले जायी जा रही छह लाख रूपये की चुनाव सामग्री जब्त की है।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग की निगरानी टीम तथा बनबसा पुलिस की ओर से सोमवार को बनबसा के जगबूड़ा बैरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी।

इस दौरान टीम ने खटीमा से लोहाघाट की ओर जा रहे यूपी 14 एचटी 1748 पिकअप वाहन को रोका और उसकी जांच की तो उसमें 21 बोरों में लादकर चुनाव सामग्री का परिवहन किया जा रहा था। टीम ने वाहन चालक से पूछताछ की, तो वह वैध चुनाव सामग्री के संदर्भ में वैध बिल तथा दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना और सामग्री को जब्त कर लिया। आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
