संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। इस नफरतों के दौर में अभी-भी कही ना कहीं इंसानियत ज़िंदा हैं। जहाँ एक तरफ लोग धर्म के नाम पर नफरते फहला रहे, तो वही दूसरी ओर कुछ लोग इन बातों को किनारे रखकर अभी-भी मिलझुल व आपसी भाईचारे के साथ रह रहे हैं। हम आपको एक मामला बताते हैं, जहां एक भोटिया पड़ाव जगदंबा नगर निवासी तरुण कर्नाटक का फोन इंफिनिक्स हॉट 10 नैनीताल रोड तिकोनिया चौराहे के पास खो गया था, जोकि वहां रास्ते से गुज़र रहे बनभूलपुरा लाइन नंबर 9 निवासी अमीर अहमद को मिला। अमीर अहमद ने फ़ोन को अपने पास ना रखते हुए थाना बनभूलपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही बनभूलपुरा पुलिस ने फ़ोन के असल मलिक यानी तरुण कर्नाटक को थाना बनभूलपुरा बुलाकर उनका फ़ोन उन्हें सुपुर्द किया। फोन पाकर खुश हुए तरुण कर्नाटक ने अमीर अहमद का धन्यवाद किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें