हल्द्वानी। उजाला नगर में हुई घटना से जुड़े मामले में गिरफ्तार हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। गुरुवार को पुलिस ने उन्हें कुसुमखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें नैनीताल जेल भेजने का आदेश दिया था। शनिवार को हुई सुनवाई में पांडे की ओर से दायर जमानत याचिका पर अदालत ने उन्हें जमानत मंजूर कर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर लगातार जारी है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।






