- मुख्यमंत्री-डीजीपी के निर्देश, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग
देहरादून/नैनीताल। दिल्ली में कार में हुए विस्फोट ने उत्तराखंड पुलिस-प्रशासन को हाई अलर्ट मोड में ला दिया है। घटना के कुछ ही घंटों बाद देहरादून से लेकर नैनीताल तक पुलिस ने सुरक्षा तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया। डीजीपी उत्तराखंड के निर्देश पर दोनों जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध लागू किए गए हैं, जबकि संवेदनशील इलाकों में पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। देहरादून में एसएसपी अजय कुमार ने खुद मैदान में उतरकर रेलवे स्टेशन सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस फोर्स को हर वाहन और व्यक्ति की गहन चेकिंग के निर्देश दिए। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आंतरिक मार्गों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। शहर के मॉल, प्रतिष्ठान, बस व रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
उधर नैनीताल जिले में स्थिति और अधिक कड़ी हो गई है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया। आईजी कुमाऊँ के मार्गदर्शन में पुलिस, फायर यूनिट, अभिसूचना इकाई, बम डिस्पोजल स्क्वाड और विशेष टीमों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया। हल्द्वानी में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, बाजारों, सिनेमाघरों और पर्यटक स्थलों पर लगातार चेकिंग कर रही हैं। वही, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन रयाल ने भी देर शाम अधिकारियों को हाई अलर्ट रहने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद की सीमाओं और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी किसी भी हाल में ढीली नहीं पड़नी चाहिए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत 112 पर दें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें। अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।








