नैनीताल। उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के चलते नैनीताल जिला प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार 6 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है, जिसमें 6 अगस्त को भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि लगातार हो रही मूसलधार वर्षा और आगामी 24 घंटों में भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, और नदी-नालों में तेज बहाव की आशंका को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में ऐहतियातन समस्त शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारी आवश्यक स्थिति में अपने कार्यालयों में उपलब्ध रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। जिला प्रशासन ने आपदा की किसी भी सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 1077 सहित 05942-231178 व 231179 पर तत्काल सूचित करने की अपील की है। इस निर्णय से स्पष्ट है कि प्रशासन मौजूदा हालात को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी संभावित आपदा को टालने के लिए पहले से सतर्कता बरत रहा है। वहीं दूसरी ओर, बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ज़िला प्रशासन की निगरानी और बचाव दलों की तैयारियों को भी और अधिक तेज़ कर दिया गया है।






