हल्द्वानी। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड राज्य में सोमवार को धूमधाम से लोकप्रिय पर्व हरेला मनाया गया। इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला नैनीताल ने प्रदेश आह्वान पर नैनीताल रोड स्थित स्वर्गीय खुशीराम पार्क में जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट एवं महापौर जोगेंद्र रौतेला के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी, प्रदेश सचिव मनोज आर्य, जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, जिला मंत्री अंकित शाह, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश तिवारी, नगर महामंत्री दीपक अधिकारी, हर्ष रावत, विजय पाल, मोहम्मद अज़हर सिद्दीकी, सरताज आलम, अरक़म सिद्दीकी, व अन्य लोग शामिल रहे।







