
काशीपुर। काशीपुर की आईटीआई पुलिस ने 3 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक हाथी दांत बरामद किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण में मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। काशीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी गन्ना सेंटर के कालीपुर निवासी देवेंद्र सिंह और मनोज बोरा निवासी हरिपुर लालमणि तथा सुखमणि देवी निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलो से अधिक वजनी हाथी दांत बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार हाथी दांत की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी टी मंजूनाथ ने पुलिस टीम को 1500 रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। उन पर कार्रवाई के लिए वन विभाग को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।







