सितारगंज। भ्रष्टाचार की रोकथाम की शिकायतें दर्ज करने के लिये स्थापित एप 1064 पर बीती 21 जुलाई 2022 को ऊधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज ग्राम बिज्टी के रहने वाले सुखदेव सिंह पुत्र स्व० करनैल सिंह ने शिकायत की थी। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के द्वारा हल्द्वानी स्थित पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी एक जमीन की दाखिल खारिज बन्दोबस्ती विभाग, सितारगंज में होनी थी। बन्दोवस्ती विभाग सितारगंज में तैनात पटवारी अशरफ अली द्वारा दाखिल खारिज में रिर्पोट लगाने हेतु रिश्वत के रूप में 15000 रुपये (पन्द्रह हजार ररुपये) की मांग की जा रही है, जबकि दाखिल खारिज के लिये कोई पैसा नही लगता है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पटवारी को दिनांक 18 जुलाई 2022 को पहले ही 6000 रुपये दिये जा चुके हैं। शेष धनराशि नहीं दिये जाने के कारण पटवारी अशरफ अली द्वारा शिकायतकर्ता का कार्य नहीं किया जा रहा है।
वही शिकायती पत्र की गोपनीय जांच करने हेतु पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा निरीक्षक चंचल शर्मा को निर्देशित किया गया। निरीक्षक द्वारा जांच करने पर आरोप सत्य पाये गये। निरीक्षक की आख्या के आधार पर चंचल शर्मा निरीक्षक के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। इनकी सहायता हेतु निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे एवं अन्य कर्मियों को नियुक्त किया गया। इधर आज 23 जुलाई शनिवार को ट्रैप टीम द्वारा पटवारी अशरफ अली उम्र 44 वर्ष पुत्र शहादत अली मूल निवासी ग्राम ककरौआ, थाना शहजाद नगर, तहसील सदर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी कब्रिस्तान गेट, उत्तर उजाला, बरेली रोड, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को 9,000 रुपये( नौ हजार रुपये) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, हल्द्वानी में आरोपी अशरफ अली के विरूद्ध मु0अ0स0 04/2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। विवेचना निरीक्षक हेमा गुणवन्त को सौपी गयी है। ट्रैप टीम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा रू0 10,000/- के नकद पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया है।