संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कोरोना महामारी के कारण लगभग 2 वर्ष के बाद ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी की अध्यक्षता में हल्द्वानी क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा 56 महत्वपूर्ण शिकायतें उठाई गई। ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो समस्यायंे उठाई गई है उनका निस्तारण करें तांकि ये शिकायते अगली बैठक में ना आये। उन्होने कहा अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय से क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निभाये।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधि बेहतर समन्वय बनाते हुए विकास कार्यो का सम्पादन करें तांकि योजनाओं का अधिकतम व समय से जनता को लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि कार्य योजनाये बनाते समय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांे व जनता से समन्वय करते हुए बनाये जाये तांकि क्षेत्रवासियों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में उठाई गई समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा समस्या निस्तारण से सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये।
डॉ. तिवारी ने कहा कि हालही में जनपद में आयी आपदा से बहुत नुकसान हुआ है इसलिए आपदा से क्षतिग्रस्त कार्यो के प्रस्ताव बनाकर कार्यो को तेजी से किया जाये तांकि पूर्व की भाति व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा आपदा से विभागीय परिसम्पतियों को बहुत नुकसान हुआ है जिनके आंगणन प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गये है शासन द्वारा प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित कर दिये गये है। उन्होने कहा कि बैठकों में स्वंय सक्षम अधिकारी उपस्थित रहें तांकि जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों व उनकी समस्याओं का मौके पर जवाब व समाधान किया जा सके।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में सिंचाई, विद्युत, लघु सिंचाई, वन, सड़क,पेयजल, राशन कार्ड सम्बन्धित समस्यायें मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उपाध्यक्ष आंनद सिंह दरम्वाल, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकान्त पाण्डे, क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना सामन्त, पुष्पा बिष्ट, दीपक रौतेला, गोपाल सिंह अधिकारी, त्रिलोक पाठक, तरूण सिंह बिष्ट, अक्षय सुयाल,गौरव सिंह, कमला आर्या, दिशा बिष्ट, दीपक आर्या, रूपा देवी, गरिमा पाण्डे, सुरेश भारती, नितेश चन्द्र, अनिता बेलवाल, ग्राम प्रधान भूपला सिंह बोरा, वीरेन्द्र सिंह परगाई, कमल पडलिया, गणेश शाह,रागनी पाण्डे, स्क्मणी नेगी, रेखा लोशाली, सचिन कुमार, मनीषा आर्या, शोभा पाठक, ललित सनवाल, मीना भट्ट, पूजा दुम्का, रमेश जोशी, तनुजा पाण्डे, ममता बिष्ट, रीतु जोशी, विनिता नौला, केशव दत्त, शंकर जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत,मुख्य शिक्षाधिकारी कके गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बानी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ. निर्मला जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई तुरूण बंसल, जल संस्थान एके श्रीवास्तव, लघु सिंचाई, विद्युत, पूर्ति आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें