नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए, न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
कानून और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र की यह नियुक्ति उस तिथि से प्रभावी होगी, जब वह अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।