
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार और भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। यह भव्य आयोजन गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में संपन्न होने जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार देर रात तक तिकोनिया से लेकर गौलापार स्टेडियम तक किए जा रहे विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग में मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए बनाए जा रहे सांस्कृतिक मंचों, होर्डिंग्स और अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री की व्यवस्था देखी। नगर आयुक्त से एलईडी स्क्रीन की स्थापना को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक समापन समारोह का सजीव प्रसारण देख सकें। गौलापार स्टेडियम में आगंतुकों की सुविधाओं का भी जिलाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया। पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने फुटबॉल मैदान में बन रहे मंच और दर्शक दीर्घा के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और इवेंट प्रबंधन टीम को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्वाभ्यास कर यह सुनिश्चित किया जाए कि आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था हो और सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की झलक दिखाई दे। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों और इवेंट मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि समापन समारोह पूरी भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एफ.आर. चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, इवेंट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।