हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोमवार देर शाम चारधाम यात्रा के लिये यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिये श्रद्वालुओं की निर्धारित संख्या में अब वृद्धि कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत प्रतिदिन मंदिर व धामों में दर्शन के लिये आने वाले तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या में एक-एक हजार की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व के शासनादेश में आंशिक संशोधन करते हुए नया शासनादेश जारी किया गया है। संशोधित शासनादेश के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिये यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिये तीर्थ यात्री/श्रद्धालुओं की प्रतिदिन दर्शन हेतु निर्धारित अधिकतम संख्या श्री गंगोत्री में 8 हजार, श्री यमुनोत्री में 5 हजार, श्री केदारनाथ में 13 हजार एवं श्री बद्रीनाथ में 16 हजार है। तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत यह संख्या निर्धारित की गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें