हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में खनन गेट ऑफिस में रखे लाखों के समान पर चोरो ने हाथ साफ कर लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और चोरो की तलाश की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने इंदिरानगर खनन गेट के ऑफिस में ढाबा बोल दिया।
बताया जा रहा है कि चोरो ने ऑफिस में रखें चार इन्वेंटर की बैटरी, तीन सीपीयू, एक इन्वेंटर, व सभी केबलो को चोरी कर फरार हो गए हैं। इधर वन क्षेत्राधिकारी गोला चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि चोरी की घटना में लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है, तथा मामले में पुलिस तहरीर दी जा रही हैं।