हल्द्वानी। काठगोदाम से देहरादून जाने वाले यात्रियों के खुशखबरी। आपको बता दें कि काठगोदाम से देहरादून व देहरादून से काठगोदाम जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह के पांच दिन ना चलाकर प्रतिदिन चलेगी।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चणक रॉय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, काठगोदाम से देहरादून व देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन संख्या 14120/14119 सप्ताह में पांच दिन चलाने के बजाए प्रतिदिन चलाने का फैसला किया है। बता दे की ट्रेन काठगोदाम से 9 अगस्त और देहरादून से 8 अगस्त को प्रारंभ होगी।