- कमिश्नर के सख्त निर्देश के बाद भी शहर में जलभराव की स्थिति
हल्द्वानी। शहर में बारिश से हो रही लगातार जलभराव की समस्या आज भी शहर में हुई हल्की बारिश के बाद नज़र आई। जिससे नाराज़ क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने कालाढूंगी रोड पर हुए जलभराव के बीच विरोध प्रदर्शन किया। तथा नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए आड़े हाथों लिया। विधायक सुमित ने कहा कि शहर में सभी नालियां और बड़े नाले गंदगी से पटे हुए हैं, जिसकी वजह से बारिश का पानी सड़क पर आने से जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है।
उन्होंने कहा कि शहर का जलभराव नगर निगम को आईना दिखाने के लिए काफी है। आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पूर्व कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने शहर में हो जलभराव की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली थी, तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि आगामी बारिश में शहर में जलभराव की कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो। जिसके बाद भी आज 1 अगस्त सोमवार को शहर में जलभराव की स्थिति देखी गई।