संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। गोला खनन संघर्ष समिति व गोला संबंधित अन्य समितियां पीछे काफी समय से सामान रॉयल्टी को हड़ताल पर थे, जिसको आज समाप्त कर दिया है। गोला से संबंधित समितियों का कहना है कि कुछ मजबूरियां ऐसी थी, की गाड़ी वाले अब रुकने को राजी नहीं थे, इसलिए गोला खनन संघर्ष समिति ने यह फैसला लिया की न्यूनतम रेट 31 रुपए कुंतल जोकि लगातार प्रशासन हम से कह रहा है। उन्होंने कहा कि क्रेशर स्वामी द्वारा आज 31 रुपये की लिस्ट क्रेशर में टांग दी है, इसलिए हड़ताल समाप्त की जाती है एवं प्रशासन से यह वार्ता हुई के रेट अब नहीं कटेंगे।
गोला खनन संघर्ष समिति के पम्मी सैफी ने कहां कि अब वाहन स्वामियों के सब्र का बांध टूट रहा था। जिसको देखते हुए हड़ताल समाप्त की जाती है एवं सभी गेटों पर कल से खनन शुरू किया जाए, जिससे सब को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा लेबर परेशान थी। इस दौरान अरशद अय्यूब, मनोज मठपाल, संजय वोहरा, हरीश पांडे, मोहम्मद उमर, आरिश सैफी, नफीस चौधरी, मोहम्मद नबी, पृथ्वी पाठक आदि संघर्ष समिति से जुड़े लोगों की सहमति बनी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें