रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आश मोहम्मद हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेमिका के मंगेतर होने के कारण अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। रिश्ते में आई अड़चन ने आखिरकार हत्या का रूप ले लिया। मृतक आश मोहम्मद 26 अक्टूबर की रात घर से बाहर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी लाश रामपुर गांव के पास गन्ने के खेत में मिली। मृतक के पिता मौ. इसरार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने सुराग जुटाते हुए आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसकी सगाई एक युवती से हुई थी, लेकिन उसे पता चला कि उसकी मंगेतर का प्रेम प्रसंग आश मोहम्मद नामक युवक से था।
शक के चलते उसने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। बाद में उसने इंस्टाग्राम के जरिए आश मोहम्मद को बातचीत के बहाने रात में मंदिर के पास बुलाया, जहाँ दोनों में बहस और हाथापाई हो गई। गुस्से में आरोपी ने चाकू से वार किया और फिर अपने भाई की मदद से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में दोनों ने शव को गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत दिया। गिरफ्तार आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग (20 वर्ष), निवासी ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जबकि उसका भाई अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल संदीप, अलियास, कांस्टेबल रणवीर, अजय, प्रभाकर एवं चालक लाल सिंह शामिल रहे।








