रिपोर्टर-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। इस समय राष्ट्र 75 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मना रहा है, जिसमें जगह-जगह ध्वजारोहण कर अपनी खुशी का इजहार किया जा रहा है।
इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रवि शंकर पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के समय समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर सिद्दीकी अभिभावक समिति का अध्यक्ष मेहताब हुसैन आदि उपस्थित रहे ध्वजारोहण के बाद उपस्थित छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया।
विद्यालय की महिला अध्यापकों संगीता साह, मीनाक्षी कनवाल, सुनीता प्रभाकर, सुनीटा टम्टा, किरन कुमारी, अल्का चन्द्रा, कुमुद विष्ट के द्वारा ध्वजारोहण के स्थान पर अपनी कला प्रदर्शित करते हुए ऐपण बनाया गया, जिसके लिये समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उनकी प्रशंसा की गई।
ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण भी किया गया।
कार्यालय मे कार्यरत् प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती उर्मिला महरा का स्थानांतरण कोटाबाग हो गया है, जिस पर उनको विद्यालय परिवार द्वारा अपना शुभाकामनाएं दी, तथा नई आई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकरी रेखा भट्ट का प्रशासनिक अधिकारी उर्मिरा महरा, प्रधानाचार्य रविशंकर पाण्डे व विद्यालय परिवार वाले ने अपने स्कूल मे पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें