हल्द्वानी। हल्द्वानी कैंटीन से सामान लेकर सितारगंज जा रहा लोगों का वाहन गौलापार के चोरगलिया रोड में हादसे का षिकार हो गया। वाहन में सवार चार घायलों को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
एसओ चोरगलिया भगवान सिंह मेहर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में लगभग एक बजे हल्द्वानी कैंटीन से सामान लेकर सितारगंज जा रही महेन्द्रा एक्सयूवी कार यूके 04 एके 5012 प्रतापपुर प्वाइंट में चालक को झपकी आने पर कार पलट गई। घायलों में एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं।