संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आगामी उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव से पहले बडी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इसी क्रम में मंगलवार 21 सितम्बर को आप पार्टी कि नीतियों से प्रभावित होकर एवं ईमानदारी से बदलाव की कोशिश के लिए पूर्व पार्षद नजाकत खान कांग्रेस को छोडकर अपने 100 साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक यूनस चौधरी ने नजाकत खान को हल्द्वानी महानगर अल्पसंख्यक मोर्चे का अध्यक्ष नियुक्त किया तथा सभी नए चेहरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आज नए सदस्यों के जुडने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी साथ ही कांग्रेस और भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पिछले बीस साल में ये दोनों दल-बदल कर सत्ता सुख भोगते रहे हैं और इन्होंने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया और अब उत्तराखंड की जनता परिर्वतन का मन बना चुकी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास एवं बेहतर भविष्य के लिए लगातार बडी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के कारवां में शामिल हो रहे हैं, सभी को आम आदमी पार्टी से ही उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बारे में कहावत है कि उत्तराखंड का पानी और जवानी उत्तराखंड के ही काम नहीं आती पर अब यह तस्वीर हम सभी ने मिलकर बदलनी है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शबाना बेगम, सलीम, अफसर, अब्दुल रऊफ, शाहनवाज, नदीम फैयाज, अहमद नासिर, मोहम्मद बासित, नाजिम खान, राशिद, रवि कुमार, दिलशाद खान, भगवान दास, रिजवान खान, फरजाना, फहीम, वाशिफ़, मज़हर अली, ज़फ़र अली, नासिर खान, काफिल, राशिद, असगर अली, सरफराज खान, दिलशाद,अकील, फ़ैसल, शादाब इत्यादि ने सदस्यता ग्रहण करी। वही सदस्यता कार्यक्रम में दीप पाण्डे,रक्षित वर्मा, राजीव लोचन, देवेश कुमार, रमेश बोरा, रमेश काण्डपाल, ज़ारियाब सिद्दीकी, अब्दुल क़ादिर, नाज़िम हुस्सैन, शानू, संजय, नितिन राजकुमार, निर्मला, अजय आदि उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें