देहरादून। अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने गुरुवार को सेलाकुई बाजार में छापेमारी कर दो दुकानों से घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग करते हुए दो व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा। जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली के नेतृत्व में की गई, जिसमें पाल गैस एजेंसी के नाम से संतोष पाल द्वारा गैस की अवैध रिफिलिंग की पुष्टि हुई। वहीं दीपक पाल की दुकान से भी सिलेंडर और रिफिलिंग किट बरामद की गई।
छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 14.2 किलो वजन के 15 सिलेंडर, 19 किलो का एक सिलेंडर, और 4.2 किलो के 11 सिलेंडरों के साथ कुल 27 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक तराजू और अवैध रिफिलिंग किट जब्त की। जिला प्रशासन ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तहरीर दाखिल की है। टीम में पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली के साथ राहुल बहुगुणा, रजत नेगी, विजय नैथानी, संदीप बलूनी, होशियार सिंह और जितेंद्र सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी।