हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के ओखलकांडा में गुरूवार शाम करीब सात बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से यात्रियों से भरी एक जीप रीठा की ओर जा रही थी। इसी दौरान अधौड़ा गांव के पास जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जीप में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
इस भीषण दुर्घटना में वाहन के परखचे उड़ गये। मृतकों में दो बच्चे व एक महिला शामिल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ओखलकांडा के तहसीलदार व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस के जिला नियंत्रण कक्ष ने दुर्घटना की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें