रूद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में दीपावली के मौके पर पटाखा जलाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीएस ने बुधवार की शाम को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीपावली की रात को रूद्रपुर की पॉश कालोनी मेट्रोपालिस के गेट नंबर-1 पर कुछ लोगों ने लाठी और पिस्तौल से दलजीत सिंह पर हमला कर दिया था।
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमलावर इसके बाद फरार हो गये थे। युवक के परिजनों ने उसे मेडिसिटी अस्पताल ले गये। चिकित्सकों की राय पर अगले दिन घायल युवक को बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमनदीप सिंह, और जतिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का ईनाम दिया है।