एजेंसी/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वजीराबाद में गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ‘लांग मार्च’ के दौरान हुई गोलीबारी में पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ पार्टी के नेता फैसल जावेद और अहमद चट्टा घायल हो गये। पीटीआई के नेता फवाद चौधरी और इमरान इस्माइल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फवाद ने दावा किया, “सत्ता में सरकार के दिन गिने-चुने बचे हैं। इस बीच इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने राजधानी में धरना देने की अनुमति मांगने वाली पीटीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है।
इस साल इमरान खान का यह दूसरा ऐसा मार्च है। इससे पहले 25 मई को ‘लांग मार्च’ आयोजित किया गया था।