
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में क्रॉकरी की एक दुकान में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और दमकल विभाग टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया, जिसके चलते अन्य किसी दुकान तक आग नही पहुँच पाई। दून पुलिस ने बताया कि शनिवार को नया बाजार त्यूणी स्थित प्रशांत पुत्र रनवीर सिंह निवासी सैंज त्यूणी की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची।
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि एहतेशाम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नंबर एक डाकपत्थर रोड विकासनगर देहरादून की क्रोकरी की दुकान में आग लगी है। इधर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बंद दुकान का ताला तोड कर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया। आग पर समय रहते काबू पाने से किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई। प्रथम दृश्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रकाश में आया है। वही आग लगने की घटना की विस्तृत जांच जारी है।