एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित कटरा से श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम चार यात्रियों के मारे जाने की आशंका है जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस कटरा से जम्मू की ओर जा रही थी, तभी नोमेन से कुछ किलोमीटर दूर उसमें आग लग गई।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा,“कटरा में बस दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद अभी जम्मू-कश्मीर के रिआसी की डिप्टी कमिश्नर बबीला रकवाल से बात की। हताहतों के बारे में जानकारी ली गई और घायलों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को आर्थिक व अन्य हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
पुलिस ने कहा,“हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने, जबकि 23 के घायल होने की आशंका है।”पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आकर बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) टीमों को मौके पर भेजा गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें