काशीपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने चुड़ैल का भूत उतारने के नाम पर अपनी दो बेटियों को दर्दनाक मौत देने वाले पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर स्थित खालिक मोहल्ला निवासी अली हसन ही अपनी दो बेटियों का हत्यारा निकला। उसने अपने परिवार पर बाहरी हवा और चुड़ैल का साया होने के शक में तंत्र मंत्र के नाम पर अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों की हत्या के आरोप में पिता अली हसन को गिरफ्तार कर लिया।
अली हसन ने पुलिस को बताया कि वह तंत्र मंत्र करता है और उसे शक था कि उसके परिवार पर किसी बाहरी हवा और चुड़ैल का साया है। उसकी मृतक बेटियों पर किसी चुड़ैल का साया है। उसने दोनों के सिर से चुड़ैल का साया दूर करने के लिये तंत्र मंत्र के नाम पर उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा और उन्हें कई प्रकार की शारीरिक यातनायें दीं। विगत 25 नवंबर को पुलिस ने अली हसन के घर से फरीन (19) और यासमीन (11) के शव बरामद कर किये। इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। जब शवों से दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने अली हसन की पत्नी हुसैन जहां, पुत्र फरमान, रिजवान, अरमान और पुत्री साइन को मानसिक उपचार के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है।