हरिद्वार। भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पांच लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देना उसे और उसके साथियों को भारी पड़ गया। डायल 112 पर सूचना देने के बाद जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो मामला लूट का नहीं, बल्कि पारिवारिक विवाद का निकला। घटना 9 जनवरी की है, जब बिजेंद्र पुत्र चौल सिंह, निवासी ग्राम झिडियान ग्रंट, ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पांच लाख रुपये की लूट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, अपर उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में, मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान सामने आया कि बिजेंद्र ने जिस व्यक्ति पर लूट का आरोप लगाया था, वह उसका दामाद निकला। दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, जो मारपीट में बदल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झूठी सूचना देने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया। आरोपियों में बिजेंद्र, उसका बेटा सागर, और रोहित पुत्र देशराज शामिल हैं। इन पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।