रूद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर में पुलिस ने नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है तथा इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. टीसी मंजूनाथ ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से काशीपुर में नकली दवा तैयार करने के मामले में सूचना मिल रही थी। इसके बाद कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी और चौकी प्रभारी कटोरताल विपुल जोशी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में औषधि विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक नीरज कुमार को भी शामिल किया गया। इसके बाद टीम ने रम्पुरा क्षेत्र में मनीष रस्तोगी के मकान में छापा मारा। टीम ने मौके पर पाया कि किराये के मकान में उपकरण लगाकर कई कंपनियों के नाम से नकली दवाई तैयार की जा रही थी।
मौके से कई कंपनियों के नाम से तैयार नकली दवाई भी पकड़ी गयी। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों में अरूण कुमार निवासी ग्राम शामली, थाना आदश्र मंडी, जिला शामली, उप्र, हाल निवासी एल-52, शिवालिक नगर, हरिद्वार और रविकांत निवासी गली नंबर-10, शिवपुरम कालोनी, थाना गंगनहर, रूड़की, जिला हरिद्वार शािमल हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी नकली दवाइयों को तैयार कर उत्तराखंड और उप्र में आपूर्ति कर रहे थे। मौके पर कई पेटियों और कट्टों से भारी मात्रा में नकली दवाई बरामद की गयी। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता और औषधि अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किस किस को नकली दवा की आपूर्ति करते थे।