पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए मंगलवार से नियमित हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नयी दिल्ली से वर्चुअली उपस्थित रहे। श्री धामी ने नियमित सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखं पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से अति महत्वपूर्ण है। हवाई सेवा पर्यटन को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। यहां नया टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा ओएलएस सर्वे कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा जल्द शुरु होगी और इसे नियमित करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार चिन्यालीसौड़़ व गौचर से छोटे एयर क्राफ्ट सेवा को शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आदि कैलाश और जागेश्वर धाम की यात्रा के साथ ही यहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। नियमित हवाई सेवा सीमांत के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी और जल्द ही इसे पांच दिन किया जायेगा। उन्होंने पिथौराग़ढ़ से हिंडन एयरपोर्ट के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया।
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंह ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल दोनों हवाई सेवा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 19 सीटर हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को संचालित होगी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उड़ान योजना के अंतर्गत 13 हवाई सेवा पर कार्य चल रहा है। 9 हवाई सेवा शुरू हो गई हैं। पांचों सेवाएं जल्द शुरु की जायेंगी। उन्होंने कहा कि देश में पहले जहां मात्र 74 हेलीपोर्ट थे वहीं अब मोदी सरकार में 149 हेलीपोर्ट बना दिए गए हैं। इसी तरह पहले 400 जहाज थे और आज यह बढ़कर 700 हो गए हैं। श्री धामी हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद ही इसी सेवा से देहरादून के लिए रवाना हुए।