- पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया फैसला, समय और रूट में कोई बदलाव नहीं
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए टनकपुर-अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी (05062/05061) की संचालन अवधि को बढ़ा दिया है। अब यह विशेष ट्रेन 4 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को पहले की तरह अपने निर्धारित समय और मार्ग पर चलेगी। गाड़ी संख्या 05062 टनकपुर से तड़के 4:35 बजे रवाना होकर खटीमा, पीलीभीत, बरेली, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा होते हुए दोपहर 12:30 बजे अछनेरा पहुंचेगी।
वहीं वापसी में 05061 अछनेरा से अपराह्न 3:50 बजे प्रस्थान कर रात 11:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित सभी स्टेशनों पर ठहरेगी। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गाड़ी का रूट, ठहराव और कोच संरचना पूर्ववत रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक प्रबंधन को देखते हुए लिया गया है ताकि त्योहारों और यात्रा सीजन में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो।










