हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार सुबह 10:15 बजे राज्य कर विभाग के संभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 32 अधिकारी, 59 तृतीय श्रेणी कर्मचारी, 43 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 15 वाहन चालकों में से 4 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, 2 तृतीय श्रेणी कर्मचारी और 4 पी.आर.डी. स्वयंसेवक भी अनुपस्थित पाए गए, जिनके स्पष्टीकरण की रिपोर्ट तीन दिनों में प्रस्तुत करने के लिए संयुक्त आयुक्त, राज्य कर को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण होते रहेंगे और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।