देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मसूरी क्षेत्र में गठित FST टीम में नियुक्त कांस्टेबल अमित तोमर को डयूटी के दौरान शराब पीकर तथा टीम के सदस्यो के साथ र्दुव्यवहार करने पर मंगलवार को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया हैं। एसएसपी देहरादून ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान छोटी सी लापरवाही भी नहीं होगी बर्दाश्त, विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ की जाएगी सख्त वैधानिक कार्रवाई।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।