संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. रेंज नीलेश आनंद भरणे द्वारा हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं को खुल कर रखा गया।
जनता द्वारा रखी गई मुख्यत समस्याओं में पारिवारिक विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका निराकरण किया गया।
जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए डीआईजी कुमाऊं द्वारा अपने अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किए गया कि तहसील दिवस की तर्ज पर हर शनिवार थाना स्तर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहों/स्थानों पर समय 12 बजे से 1 बजे तक थाना दिवस मनाया जाएगा।
जिसमें पूर्व से लंबित ऐसी समस्याएं जैसे क्षेत्रीय समस्या पारिवारिक समस्या आपसी झगड़े इनका निराकरण नहीं हो पा रहा है को सुनते हुए फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के अंतर्गत जनता दरबार में ही त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जो रेंज स्तर पर प्रत्येक जनपद के थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी, एसपी, सीओ, थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी मौजूद रहेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें