संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप ठोकर पर पड़े कबाड़ में विगत रात्रि अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई थी। आग इतनी बढ़ गई कि आस-पास में रह रहे लोगो मे अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि उक्त कूड़ा पास ही में निवास कर रही ढोलक बस्ती के लोगो द्वारा बीनकर इकट्ठा किया जाता है। हालांकि अभी तक कूड़े में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। विगत रात्रि गनीमत यह रही कि पुलिस व दमकल विभाग की तत्परता से बड़ी अनहोनी होने से टल गई, क्योंकि वही कूड़े के ढेर के पास फड़ में रहा रहे एक व्यक्ति व दो सिलेंडरों को समय रहते फड़ से निकाला गया।
आपको बता दें कि हल्द्वानी का रेलवे स्टेशन अन्य वीआईपी रेलवे स्टेशनो को लिस्ट में शुमार हैं, साथ ही कुमाऊँ का मुख्य द्वारा व आर्थिक राजधानी होने के चलते हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में वीआईपीज़ का आना-जाना अक्सर लगा रहता है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को उसकी परवाह नहीं वरना मुंह के सामने ही रखा कबाड़ उन्हें दिखाई दे जाता।
वही देखने में आया है कि रात को आग लगने के बाद भी ढोलक बस्ती के लोगों द्वारा उसी जगह पर फिर कबाड़ इकट्ठा कर दिया गया है तथा उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है, कि वहां आग लगने के कारण पुलिस व प्रशासनिक अमला व आस-पास की जगह में रहने वाली जनता को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इधर रेलवे स्टेशन टिकट घर के पास में भी रेलवे लाइन है, जिसके आस-पास कबाड़ के बोरो के ढेर देखे जा सकते हैं तथा वहीं पास में जगह-जगह कूड़ा भी लगा हुआ है। गफूर बस्ती में जगह-जगह कबाड़ के बोरे रखे हुए हैं और कांटे से माल तूल रहा है, तो क्या अभी भी किसी और दुर्घटना का इंतजार है।
शहर में कई जगह घनी बस्तियों में कबाड़ के गोदाम बनाए गए हैं, जिनसे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के द्वारा सड़कों पर कबाड़ फैलाकर रास्ता भी बाधित करते हुए देखे जा सकते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें