संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। शहर में लगातार शासन-प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। जिसका असर हमें इन दिनों बाजार क्षेत्र में देखने को मिल रहा है तथा आम जनमानस को भी काफी सुविधा हो रही हैं।
लेकिन वही देखने में आ रहा है कि बाजार क्षेत्र के दुकानदारों के द्वारा अनावश्यक रूप से अतिक्रमण को बढ़ावा देने के लिए अपनी-अपनी दुकानों के आगे पैसे लेकर पड़ लगवाया जा रहे हैं, जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है तथा आवागमन में भी काफी दिक्कत हो रही हैं।
वही अतिक्रमण हटाने का मुख्य किरदार शहर के नगर निगम का होता है, लेकिन हल्द्वानी के नगर निगम की तो बात ही निराली हैं, अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर निगम कही दिखाई ही नही दे रहा है तथा नगर निगम का काम भी पुलिस प्रशासन को करना पड़ा रहा है। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी अतिक्रमण हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि अतिक्रमण को हटाने वाली संस्थान ही पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं कर रही। अगर नगर निगम पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तो शहर से अतिक्रमण से जनता को निजात मिल सकती है।
इधर ओके होटल चैराहे से रामलीला ग्राउंड की तरफ जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा इतना अतिक्रमण कर रखा है कि आम जनता को आने जाने में अत्यंत परेशानी का सामना है। वही देखने वाली बात यह है कि उक्त रोड पर रामलीला ग्राउंड में पार्किंग है तथा वहीं पास में मंदिर व गुरुद्वारा भी है, जिसमें हर समय लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन यह रोड अतिक्रमणकारियों से मुक्त नहीं हो रहा है। उधर बेस अस्पताल के मुख्य गेट के सामने लगे फड़ अतिक्रमण कर सड़क तक फैले हुए हैं और तो ओर मुख्य गेट के पास ही तंदूर भी लगा दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें