- अब ऐसे हालातो में शहर कैसे होगा, अतिक्रमणकारियों से मुक्त
- शहर में अतिक्रमणकारियों का काफी रॉब, नगर निगम मोन
- तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद भी जनता त्रस्त
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में अतिक्रमणकारियों का काफी ज़ोर हैं। जिसको खत्म करने के लिए नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सयम-समय पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती रहती हैं।
इसी क्रम में आज मंगलवार 31 अगस्त को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के कर्मचारियों द्वारा सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में व पुलिस प्रशासन के सहयोग से केमू बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, फर्नीचर लाइन, चोगलिया रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के द्वारा कुछ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलानी व सामान जप्त करने की कार्यवाही की।
वही इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की अतिक्रमणकारियों से काफी बार नोक झोंक भी हुई।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शहर में अतिक्रमणकारियों द्वारा किये जा रहे अत्यधिक अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत की थी।
जिसके क्रम में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के द्वारा शहर में तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिसमें प्रथम दिवस 27 अगस्त दिन शुक्रवार को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान व तहसीलदार हल्द्वानी नितेश डागर के द्वारा संयुक्त रूप से तिकोनिया चौराहा वर्कशॉप लाइन से रोडवेज चौराहे तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान यहां देखा गया कि सहायक नगर आयुक्त व तहसीलदार हल्द्वानी के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को छोड़, कोरोना संक्रमण कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए आने-जाने वाले राहगीरो व दुकानदारों के बिना मास्क पर चालान किये।
वही द्वितीय दिवस 28 अगस्त दिन शनिवार को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम कर्मचारियों के द्वारा सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
जहाँ देखने में आया कि शनिवार के शहर में साप्ताहिक बंदी होने के चलते बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का कोई निष्कर्ष नही निकला।
इधर तृतीय दिवस 31 अगस्त दिन मंगलवार को भी नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम कर्मचारियों के द्वारा सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में व पुलिस प्रशासन के सहयोग से केमू बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, फर्नीचर लाइन, चोगलिया रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान देखने में आया कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सहायक नगर आयुक्त के द्वारा मात्र दिखने के लिए कुछ लोगो के साथ चलानी व समान जप्त करने की कार्यवाही की।
अब सोचनीय विषय यह है कि मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के द्वारा मात्र खानापूर्ति के लिए तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें