हल्द्वानी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक कड़े की साफ सफाई को लेकर इन दिनों सक्रिय हैं। मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अपने अधिकारियों के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर निगम क्षेत्रान्तर्गत काफी स्थानों की साफ सफाई कराकर वहां की व्यवस्था दुरुस्त कराई थी।
वही आज 9 अगस्त मंगलवार को देखने में आया कि नवीन मंडी-टीपी नगर बाईपास पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद भी वहां पर आज कूड़ा पड़ा है। इसके साथ ही बाईपास पर स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यलय के आस-पास भी जगह-जगह कूड़ा देखा गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कूड़ा डालने वाला के खिलाफ जब तक कोई वैधानिक कार्यवाही अमल में नही लाई जाएगी, तब तक ऐसा ही चलता रहेगा।