संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी अभियान आज आठवें दिन भी जारी रहा।
आज का अतिक्रमण हटाओ अभियान नवीन मंडी चौराहे से हल्द्वानी की ओर प्रारंभ हुआ। यह निगम ने अतिक्रमणकारियों के द्वारा अनिश्चित रूप से किए गए अतिक्रमण व फुटपाथ पर लगाए गए ठेलो को हटाया तथा आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। वही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगम अधिकारियों को जनता का खासा विरोध भी झेलना पड़ा।
इस संबंध में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है, साथ ही जीन लोगों के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं उनको पूर्व में सूचना दी गई थी, कि आप अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाने के कारण अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने बीच बाधा बनने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसलिए अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण खुद हटा ले।
अभियान में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिस्ट, चंदन सिंह सिजवाली, वसीम मियां, हरीश सागर, मोहम्मद तनवीर, नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें