हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन एवं नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने बरेली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान टीम ने सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर का अतिक्रमण चिन्हीकरण भी किया था। वही चिन्हीकरण का व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिसके समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन ने जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि नगर क्षेत्रान्तर्गत नैनीताल-बरेली रोड पर आये दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंगल पड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना हैं। उक्त के क्रम में संयुक्त निरीक्षण आख्या 29.12.2023 के अनुसार प्रथम चरण में मंगल पड़ाव से बॉम्बे क्राकरी तक सड़क के मध्य से दोनो तरफ 12-12 मीटर की दूरी तक स्थित राजकीय सम्पत्तियों, दुकान स्वामियों व नगर निगम के दुकान किरायेदारों का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं। चिन्हीकरण के पश्चात प्रभावित व्यवसायियों ने जिला प्रशासन नैनीताल के समक्ष आपत्ति व सुझाव प्रस्तुत करने के लिए लिखित व मौखिक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये गये।
उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल द्वारा दिनांक 04.01.2024 को पत्र लिखकर प्रभावितों के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की गयी हैं। उक्त प्रत्यावेदनों के संबंध में जिलाधिकारी, नैनीताल / प्रशासक नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व्यवसायियों के सुझाव प्राप्त करने व आपत्तियों के निस्तारण के लिए दिनांक 06.01. 2024 को नगर निगम सभागार में अपराह्न 03:30 बजे, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी है जिसमें प्रतिनिधि, सांसद, नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र, प्रतिनिधि, विधायक हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुँआ विधानसभा क्षेत्र, निर्वतमान महापौर, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वतमान पार्षदगण, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम अध्यक्ष, समस्त व्यापार मण्डल, हल्द्वानी-काठगोदाम, अध्यक्ष ठेला-फड़ व टैम्पू यूनियन हल्द्वानी-काठगोदाम व समस्त चिन्हित प्रतिष्ठान स्वामी आदि को आमंत्रित किया गया है।