हल्द्वानी। भांजी को घर मे अकेला देख मामा ने अपनी भांजी से अश्लील हरकत कर दी। जब भांजी ने शोर मचाया तो आरोपी मामा मौके से फरार हो गया। यह घटना थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई। किशोरी की माँ ने थाना बनभूलपुरा पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक किशोरी की माँ विगत दिवस रविवार किशोरी को आरोपी मामा के घर छोड़कर बाज़ार गई थी।
किशोरी की माँ बाज़ार के जब वापस आई तो उसके मोहल्ले वालों ने बताया कि आरोपी मामा ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की, लेकिन आरोपी मामा के भाई को बुलाकर लाए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद किशोरी की माँ दूसरे भाई के पास आरोपी मामा का पूछने गई, तो भाई ने अपनी बहन के साथ गालीगलौज व मारपीट की, तथा जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामा ने अपनी नाबालिग भांजी के साथ अश्लीलता की। जिसमें संबंध धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
