हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में शुक्रवार रात से हो रही अत्यधिक बारिश का असर दिखने लगा है। जनपद नैनीताल में एक मकान भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तथा मकान में रह रहे लोगो को दूसरी जगह पहुँचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल के ओखलकांडा मल्ला में स्थित गोपालराम पुत्र मोतीराम, बाल कृष्ण पुत्र मोतीराम व चंद्र प्रकाश पुत्र मोतीराम का एक संयुक्त मकान हैं, जोकि आज 17 सितंबर शानिवार को हो रही भारी बारिश के चलते पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि मकान में रह रहे लोगो को स्थानीय ग्राम प्रधान के घर मे शिफ्ट कराया गया है।