नैनीताल। जिला प्रशासन ने आपदा के तहत तैयारियों के मद्देनजर आपदा का मॉक ड्रिल किया। उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर में भूकंप का असर जनपद नैनीताल में हुआ है। बताया जा रहा है कि नैनीताल के एक क्लॉथ हाउस में आग लग गई है, जबकि एक विद्यालय में स्कूली छात्र फंसे हैं, और कक्षाएं क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। बता दें कि यह सब जिला प्रशासन ने आपदा के तहत तैयारियों के मद्देनजर आपदा का मॉक ड्रिल किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बागेश्वर के कपकोट में आज प्रातः 11 बजे 6.5 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। जिसका असर जनपद नैनीताल के नैनीताल शहर, रामनगर, कालाढूंगी व धारी में देखने को मिला है। बता दें कि नैनीताल के आजाद क्लॉथ हाउस में आग लग गई है। इसके साथ ही जीजीआईसी तल्लीताल में स्कूली विद्यार्थी फंसे हुए हैं और 6 कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।