
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3़ 1 मापी गयी है। भूकंप के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके बुधवार देर रात 02:02:10 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गयी। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र 31.04 उत्तरी अक्षांशर: एवं 78.23 पूर्वी देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। साथ ही भूकंप से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।