हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। अभी अभी एक दिलदहला देने वाला समाचार सामने आया है, जहाँ अल्मोड़ा जिले में आने वाले सल्ट ब्लॉक में सड़क धंसने से एक कार सड़क के साथ खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में चालक की मौत हो गई, साथ ही तीन लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जोकि भाई बहन हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सल्ट नानणकोटा बस स्टैंड के पास सड़क धंसने लगी।
इस दौरान वहां से गुज़र रही कार डीएल 8सी क्यू 0961 धसती सड़क के साथ खाई में जा गिरी।
कार चालक देवेंद्र सिंह बंगारी (उम्र 48 वर्ष) पुत्र बचे सिंह निवासी डभरा गांव सल्ट ब्लॉक अल्मोड़ा इनलो से क्वैरला जा रहे थे। इस दौरान वाहन में तीन लोग बैठे थे।
वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर राजस्व उप निरीक्षक पंकज फर्त्याल, कुबेर सिंह मेहरा, राजेंद्र प्रसाद व शुभम सिंह पहुँचे।
इधर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे लोगों को निकाला गया। कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ चुका था। वही वाहन में बैठे मोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ग्राम मैंदड़ी तहसील भिकियासैंण तथा उनका नौ वर्षीय लक्ष्य तथा 11 वर्ष की पुत्री लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।
वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत ले जाया गया है।
आपको बताते चले ही बीती रात अतिवृष्टि के कारण सड़क की बुनियाद कमजोर पड़ने से भूधसाव हुआ।
वही क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
साथ ही घायलों के बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। विधायक ने मृतक का पोस्टमार्टम रानीखेत के बजाय भिकियासैंण अथवा निकटवर्ती चिकित्सालय में करवाने के लिए पुलिस प्रशासन से वार्ता की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें