- जम्मूतवी मंडल में पुलों पर मरम्मत कार्य जारी, रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की
गोरखपुर। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में ब्रिज संख्या 17, 163, 137 एवं 232 पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के चलते पूर्व में निरस्त की गई कई ट्रेनों के रद्द रहने की अवधि को रेलवे प्रशासन ने बढ़ा दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे ट्रैक व पुलों पर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
रेलवे के मुताबिक काठगोदाम से चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 02 जून 2026 तक निरस्त रहेगी, जबकि 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस 31 मई 2026 तक रद्द रहेगी। इसी तरह 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 02 जून 2026 तक और 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 01 जून 2026 तक निरस्त रहेगी। वहीं 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 29 मई 2026 तक तथा 14612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 28 मई 2026 तक रद्द रहेगी।









