देहरादून/गदरपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने कोतवाली गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर करीब 8 लाख रुपये मूल्य की 1 किलो 920 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास से आरोपी भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह, निवासी थाना बिलासपुर, जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) को दबोचा। आरोपी गदरपुर क्षेत्र में अफीम की खेप बेचने जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह अफीम नबाबगंज (उत्तर प्रदेश) से लाया था और स्थानीय स्तर पर इसे बेचने की योजना बना रहा था।
एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। टीम ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम और एक सुपर स्प्लेंडर बाइक (UK 06 BL 3958) बरामद की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि नशे से दूर रहें और तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत एसटीएफ को दें।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एचसी मनमोहन सिंह, रविन्द्र बिष्ट, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद सहित कोतवाली गदरपुर टीम के उ.नि. मुकेश मिश्रा, आरक्षी मोहन भट्ट और कुंदन शामिल रहे।








