
- अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर जताई सख्ती
हल्द्वानी। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खनन समिति की बैठक में अवैध खनन और वर्षों पुराने खनन वाहनों पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन कर रहे जर्जर वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों की न सिर्फ सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है बल्कि यह नियमों की भी खुली अवहेलना करते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि परिवहन विभाग ऐसे खनन वाहनों की पहचान कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू करे जो नियमों के विपरीत अत्यधिक पुराने हैं और जिनकी स्थिति दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। उन्होंने फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करते समय पूरी सतर्कता बरतने और नियमानुसार परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि सड़क पर चल रहे वाहनों की स्थिति संतोषजनक बनी रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि खराब हालत वाले पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों का पंजीकरण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने वन निगम को निर्देश दिए कि उसे आवंटित खनन लक्ष्य को तो पूरा किया ही जाए, साथ ही गौला, नंधौर आदि नदियों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के आसपास नदी प्रवाह को सुधारने के लिए प्राथमिकता के आधार पर खनन निकासी की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। इसके लिए उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स कमेटी को प्रत्येक माह रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। वन निगम, पुलिस, परिवहन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को नियमित चेकिंग अभियान चलाने और अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खनन विभाग के साथ-साथ पुलिस व परिवहन विभाग समन्वय बनाकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने स्थानीय स्तर से फीडबैक लेकर ऐसे स्थानों की पहचान करने को कहा जहां खनन अवैध रूप से हो रहा है, ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकें।
